डेब्‍यू मैच में ही Harshal Patel बने MoM, रोहित शर्मा बोले- मेरा काम युवाओं को खुलकर खेलने की आजादी देना

हर्षल पटेल इससे पहले आईपीएल 2021 में पर्पल कैप पर कब्‍जा करने में भी सफल रहे थे.

डेब्‍यू मैच में ही Harshal Patel बने MoM, रोहित शर्मा बोले- मेरा काम युवाओं को खुलकर खेलने की आजादी देना
Updated: November 20, 2021 8:48 AM IST | Edited By: India.com Staff

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शहर रांची में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में (IND vs NZ, 2nd T20I, Highlights) युवाओं से भरी टीम के साथ उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आसान जीत दर्ज की. जीत के नायक हर्षल पटेल (Harshal Patel) रहे जिन्‍होंने अपने डेब्‍यू मुकाबले में ही प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब  नाम किया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ये युवाओं से भरी टीम हैं. उनका काम केवल इन युवाओं को खुलकर खेलने की आजादी देना है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले न्‍यूजीलैंड को बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया जो निर्णायक साबित हुआ. न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. भारत ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 16 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया.

रोहित ने कहा, ‘‘मैच के दौरान (ओस के कारण) परिस्थितयां आसान नहीं थीं. पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम न्यूजीलैंड की काबिलियत जानते हैं. पर हमें अपने स्पिनरों की क्षमता का भी पता है, मैं उनसे कहता रहा कि बस एक विकेट निकालकर हम उनपर लगाम कस सकते हैं. ’’

उन्होंने ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिये मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहता है. मेरे लिये उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देना अहम था. यह युवा टीम है जिसमें से काफी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. ’’

टी20 श्रृंखला का अंतिम मैच रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा तो टीम में बदलाव के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘अभी कुछ नहीं सोचा है, टीम के लिये जो सही होगा, हम करने की कोशिश करेंगे. ’’

हर्षल पटेल ने पदार्पण के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और 25 रन देकर दो विकेट चटकाये. इस पर रोहित ने कहा, ‘‘हर्षल पटेल कई बार ऐसा कर चुका है, वह कई वर्षों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है. वह जानता कि वह क्या करना चाहता है.’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement