Kyle Jamieson ने तोड़ शेन बॉन्ड का रिकॉर्ड, महज इतने मैच में झटके 50 विकेट
दूसरी पारी के दौरान Kyle Jamieson ने दो विकेट झटके. जिसकी मदद से भारत ने महज 51 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए.
India vs New Zealand: कानपुर में जारी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के स्टार तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने नौवें टेस्ट मैच में इस कीर्तिमान तक पहुंचे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हमवतन शेन बॉन्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 12 मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 50 विकेट पूरे किए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. कीवियों ने दूसरी पारी में महज 51 रन पर ही भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने जेमिसन की जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि टेस्ट क्रिकेटर के रूप में वो लंबे समय तक खेलते रहेंगे. डोल ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि जेमिसन के लिए यह अविश्वसनीय होगा जिसमें उन्होंने यह कारनामा सिर्फ नौ टेस्ट में पूरा कर दिखाया है. जेमिसन को आने वाली क्रिकेट सीरीज में भी ऐसा ही रोमांचक प्रदर्शन दिखाना होगा जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ अभी टेस्ट सीरीज में अपना प्रदर्शन दिखाया है.
पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने गेंदबाजी में बहुत अच्छा काम किया था. लेकिन काइल गेंदबाजी में उछाल पैदा करते है जिससे क्रीज पर बल्लेबाजों को परेशानी होती है, उसके पास अच्छी स्विंग भी है." कुल मिलाकर, जेमीसन 21वीं सदी में वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत) और यासिर शाह (पाकिस्तान) के बाद चौथे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से आश्चर्यचकित कर दिया है.
डोल ने यह विश्वास करते हुए हस्ताक्षर किए है कि जैमीसन का और सर्वश्रेष्ठ होना अभी बाकी है. "मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि अभी और कुछ आना बाकी है और वह बेहतर होगा, जो दुनिया भर के लोगों को आश्चर्यचकित रहेगा."
COMMENTS