×

IND vs SA, 1st Test: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान

IND vs SA, 1st Test, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. यह भारत की साउथ अफ्रीका जमीं पर चौथी टेस्ट जीत है. इसी के साथ विराट कोहली ने इतिहास रच दिया.

South Africa vs India, 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेल गया, जिसमें 113 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. तीन मुकाबलों की शृंखला का अगला मैच 3 जनवरी से खेला जाना है. यह सेंचरियन में भारत की पहली जीत रही. इसके साथ भारत इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत हासिल करने वाला पहला एशियाई देश बन चुका है. इस जीत के साथ विराट कोहली ने भी इतिहास रच दिया है.

भारत ने साउथ अफ्रीका जमीं पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में साल 2006-7 में पहला टेस्ट मैच जीता था. जोहान्सबर्ग में खेले गए उस मैच में भारत ने 123 रन से जीत दर्ज की, जो इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. इके बाद 2010-11 दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 रन से जीत दिलाई.

इसके 2017-18 दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जोहान्सबर्ग में टीम की कमान संभालते हुए साउथ अफ्रीका पर 63 रन से जीत दर्ज की. ये जोहान्सबर्ग में भारत की दूसरी जीत भी थी. इसके बाद कोहली की कप्तानी में ही भारत ने सेंचुरियन में इतिहास रचते हुए 113 रन से जीत दर्ज की.

साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत:

123 रन – जोहान्सबर्ग 2006/07

87 रन – डरबन 2010/11

63 रन – जोहान्सबर्ग 2017/18

113 रन – सेंचुरियन 2021/22

भारत ने इस तरह राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में 1-1 जीत दर्ज की है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया यहां 2 टेस्ट मैच जीत चुकी है. कोहली और दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) साउथ अफ्रीकी जमीं पर 2-2 टेस्ट मैच जीतने वाले एशियाई कप्तान हैं.

trending this week