IND vs SA 2nd ODI: सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे Virat Kohli, धवन संंग थिरकते आए नजर VIDEO
कप्तानी छोड़ने के बाद यह पहली सीरीज है जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वो आज अपना खाता तक नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अलग ही अंदाज में नजर आए. कप्तानी से मुक्त होने के बाद विराट की यह पहली सीरीज है. वो पवेलियन में डांस करते हुए स्पॉट किए गए. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आज के मैच में विराट शून्य पर आउट हो गए. वनडे क्रिकेट के अपने करियर में वो आज पहली बार किसी स्पिनर के खिलाफ खेलते हएु शून्य पर आउट हुए हों.
विराट मैदान पर शिखर धवन के आउट होने के बाद आए थे लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाए. इसके बाद दोनों पवेलियन में गप्पे लगाते हुए देखे गए. इसी बीच आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में विराट बैठे-बैठे डांस करते हुए स्पॉ किए गए.
Just Loved this mam🕺😂#ViratKohli pic.twitter.com/X8lyAHST7R
— Jayanth VLK🔔 (@vlkjayanth_1718) January 21, 2022
COMMENTS