×

IND vs SA, 3rd Test: दोनों टीमों का पलड़ा भारी... तीसरे टेस्ट पर Shardul Thakur का बयान

IND vs SA 3rd Test, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो काफी रोमांचक बना हुआ है. शार्दुल ठाकुर ने मुकाबले में दोनों टीमों का पलड़ा भारी बताया है.

South Africa vs India, 3rd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक बना हुआ है. भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का मानना है कि केप टाउन में जारी इस निर्णायक टेस्ट में किसी भी टीम की जीत हो सकती है. मुकाबले में फिलहाल दोनों टीमें बराबर की स्थिति में हैं.

शार्दुल ठाकुर ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच में कोई भी टीम जीत सकती है, क्योंकि दोनों ही समान्य स्तर पर खड़ी है. किसी के पास कोई बड़ी बढ़त नहीं है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए, अब यह दूसरी पारी का खेल है. वहीं, मैच में तीन दिन बाकी हैं, खेल में बहुत समय बचा है.”

टेस्ट टीम में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि वह जो कुछ भी सोचते हैं, वह हर तरह से करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने आगे कहा, “सच कहूं तो मैं वास्तव में इस बारे में नहीं सोचता कि मैं गेंदबाजी ऑलराउंडर हूं या बैटिंग ऑलराउंडर हूं. जब आप मैदान पर जाते हैं तो यह सोच होती है कि दिन के अंत में मैं बेहतर करूं, जिसे टीम जीत जाए.”

भारत की बल्लेबाजी योजना के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज पिच पर खुद को समय देता है, तो तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने के बावजूद बल्लेबाजी करना अच्छा होगा.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में महज 210 रन पर सिमट गई. यहां से टीम इंडिया ने 13 रन की लीड हासिल कर ली.

trending this week