Advertisement

IND vs SA, Boxing Day Test: KL Rahul ने ठोका 7वां टेस्ट शतक, Virender Sehwag को पछाड़ा

IND vs SA, Boxing Day Test: KL Rahul ने ठोका 7वां टेस्ट शतक, Virender Sehwag को पछाड़ा
Updated: December 26, 2021 8:38 PM IST | Edited By: India.com Staff

भारत के स्टायलिश सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (INDIA vs SOUTH AFRICA) खेले जा रहे पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपनी प्रचंड फॉर्म का एक बार फिर परिचय दे दिया है. भारतीय टीम रविवार से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी है. पहले ही दिन राहुल ने यहां शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. अपने इस शतक की बदौलत उन्होंने एशिया के बाहर सर्वाधिक शतक जड़ने वाले ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पछाड़ दिया है.

एशिया के बाहर सर्वाधिक शतक जमाने वाले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज की बात करें तो इस फेहरिस्त में महान टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सबसे आगे हैं. गावस्कर ने एशिया से बाहर कुल 81 पारियां खेलकर सर्वाधिक 15 शतक जमाए हैं. अब उनके बाद केएल राहुल हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 5वां शतक अपने नाम किया है. नंबर 3 पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम हैं, जिन्होंने 59 पारियां खेलकर 4 शतक अपने नाम किए. नंबर 5 पर वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री का नाम है. इन दोनों ने भी बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 19-19 पारियों में 3-3 शतक अपने नाम किए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1475115535683624962?s=20

राहुल के टेस्ट जीवन का यह 7वां शतक है. राहुल ने 7 में 6 शतक विदेश में ही बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस केशव महाराज की गेंद पर चौका जड़कर अपना यह शतक पूरा किया. राहुल ने 218वीं गेंद पर यह शतक पूरा किया. इस साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका मिला था. वह तब मयंक अग्रवाल के कन्कशन चोट के कारण मैच खेले थे, यहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

हाल ही में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें यहां दोबारा खेलने का मौका मिला और राहुल ने यहां शतक जड़कर अपनी फॉर्म का परिचय देकर साउथ अफ्रीकी खेमे में यह संदेश भेज दिया है कि इस बार भारतीय टीम यहां अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के मकसद से आई है और राहुल इसकी पूरी तैयारी करके यहां पहुंचे हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement