×

IND vs SA, 2nd ODI: मलान-डी कॉक की शानदार बल्‍लेबाजी से 7 विकेट से हारा भारत, 0-2 से सीरीज भी गंवाई

भारत ने इससे पहले टेस्‍ट सीरीज भी गंवा दी थी. अब वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारत इस दौरे से पूरी तरह से विफल होकर ही वापस स्‍वदेश लौटेगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa ODI) खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टेम्‍बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्‍तानी वाली इस टीम ने टेस्‍ट के बाद वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है. जीत के नायक क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और जानेमन मलान (Janneman Malan) रहे, जिन्‍होंने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 132 रन जोड़े. भारत की तरफ से रिषभ पंत ने 85 रन की आतिशी पारी खेली.

डी कॉक – मलान ने दिलाई शानदार शुरुआत

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज जानेमन मलान और विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रन बनाए. मलान शतक से चूक गए और 91 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. डी कॉक ने 76 रनों का योगदान दिया.

मार्करम – डुसन ने दिलाई जीत

शानदार शुरुआत मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की जीत तय हो गई. टेम्‍बा बावुमा ने 35 रन बनाकर दूसरे विके के लिए 80 रन जोड़े. 214 रन पर साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से एडेन मार्करम ने नाबाद 36 और रासी वान डर डुसेन ने नाबाद 37 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

भारत को मिली थी खराब शुरुआत

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. 64 रन पर ही भारत ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे. शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली पांच गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना ही आउट हो गए.

पंत – राहुल ने संभाली पारी

यहां से केएल राहुल ने रिषभ पंत के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला. दोनों के बीच 115 रनों की साझेदारी बनी. रिषभ पंत ने 71 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से दो छकके और 10 चौके निकले. केएल राहुल ने 55 रन बनाए. अंत में शार्दुल ठाकुर ने 38 गेंदों पर 40 रन की सधी हुई पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने भी 25 रन बनाए.

trending this week