Advertisement

IND vs SA, Boxing Day Test- Jasprit Bumrah से सावधान रहेगी साउथ अफ्रीका: कप्तान डीन एल्गर

बीते कुछ सालों में भारतीय पेस अटैक की धार तेज हुई है और Jasprit Bumrah साउथ अफ्रीकी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं.

IND vs SA, Boxing Day Test- Jasprit Bumrah से सावधान रहेगी साउथ अफ्रीका: कप्तान डीन एल्गर
Updated: December 22, 2021 8:44 AM IST | Edited By: India.com Staff

रविवार से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों ने अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं.. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) का मानना है कि अब विदेशी परिस्थितियों में भारतीय पेस अटैक में काफी बदलाव आया है और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) साउथ अफ्रीका के माहौल का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में अफ्रीकी टीम उनके खिलाफ पूरी तरह चौकन्ना रहना चाहेगी. टीम इंडिया साल 2018 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम को उस दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

जब 3 साल पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर आई थी, तब अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला और वर्नोन फिलेंडर जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे लेकिन मौजूदा टीम में उनमें से कोई भी नहीं है. बुमराह ने उस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अग्रणी गेंदबाजों में से एक बन गए हैं.

एल्गर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बुमराह को खतरनाक मानते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए पूरी भारतीय आक्रमण का सामना करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, 'वह (बुमराह) विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. अगर कोई एक गेंदबाज है जो साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठा सकता है, तो वह बुमराह ही होंगे. लेकिन हम एक खिलाड़ी पर पर ध्यान केंद्रित नहीं करते. कुल मिलाकर भारत एक मजबूत टीम है.'

एल्गर ने कहा, 'भारत पिछले दो से तीन वर्षों से काफी अच्छी टीम रही हैं और हाल के वर्षों में उसने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है.' एल्गर ने कहा कि अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को साउथ अफ्रीका में ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं.

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'विदेशी दौरों पर भारत की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. हम जिस जिस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने जा रहे हैं उसके खिलाफ काफी सावधान रहना होगा.'

साउथ अफ्रीका को सीरीज के शुरुआती मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. उनके मुख्य गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे (Anrich Nortje) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवर के साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. वह ब्रिटेन के साथ कोलपैक करार की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका के लिए खेलने के लिए लौट आए हैं. टीम में लुंगी एनगिडी भी होंगे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement