Advertisement
Rishabh Pant विकेट के पीछे से करते रहे Sledge, मार्करम ने जवाबी हमला किया तो बोले- 'मुंह बंद कर'
एडेन मार्करम ने रिषभ पंत के बल्लेबाजी पर आते ही उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया। पंत भी उकसावे में आ गए और तीन गेंद खेलने के बाद लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हो गए.
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसकी दो वजह हैं. पहली कि वो (IND vs SA Test) लापराही भरा शॉट खेलते हुए अपना विकेट फेकर चलते बने. दूसरी वजह बड़बोले अंदाज में स्लेजिंग है जो वो एडेन मार्करम के साथ कर बैठे. पंत की एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो मार्करम को अपना मुंह बंद करने के लिए कह रहे हैं.
रिषभ पंत (Rishabh Pant) जिस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए थे तब टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया था. ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वो एक जिम्मेदारी भरी पारी खेलेंगे. महज तीन गेंद खेलने के बाद शून्य के निजी स्कोर पर वो कगिसो रबाड़ा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए.
"Rishabh Pant" : Keep your mouth shut.
— Cricket Countdown 1 (@cric8countdown1) January 5, 2022
सोशल मीडियो पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पंत(Rishabh Pant) एडन मार्करम को अपना मुंह बंद रखने के लिए कह रहे हैं. दरअसल, मार्करम जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब विकेट के पीछे से पंत ने भी उन्हें काफी परेशान किया. अब बारी मार्करम की थी. पंत उनके जाल में फंस गए और महज तीसरी ही गेंद पर गैर-जरूरी शॉट खेल बैठे.
COMMENTS