Advertisement

विराट 14 में से नौ ODI में अर्धशतक जड़ चुका है, इससे ज्‍यादा आप उससे क्‍या चाहते हो: सलमान बट

विराट 14 में से नौ ODI में अर्धशतक जड़ चुका है, इससे ज्‍यादा आप उससे क्‍या चाहते हो: सलमान बट

विराट कोहली अब खेल के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले चुके हैं. वो केवल एक बल्‍लेबाज के तौर पर आगे भी खेलते रहेंगे.

Updated: January 21, 2022 3:19 PM IST | Edited By: India.com Staff
India vs South Africa, 2nd ODI: दो साल का वक्‍त बीत चुका है और अबतक विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्‍ले से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं आया है. इस बात को लेकर लगातार विराट पर सवाल भी उठते रहे हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने विराट की आलोचना करने वालों की क्‍लास लगाई. उनका कहना है कि बिना फॉर्म के भी वो इतने रन ना रहा है जितने टीम में मौजूद अन्‍य कोई खिलाड़ी नहीं कर पा रहा है. हाल ही में विराट ने टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया है. वो अब खेल के सभी प्रारूपों में बतौर बल्‍लेबाज खेलेंगे.

सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विराट की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “विराट कोहली ने पिछले 14 वनडे अंतरराष्‍ट्रीय में नौ बार 50 से ज्‍यादा रन बनाए हैं. मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में किसी अन्‍य खिलाड़ी ने इस समय अवधि के दौरान इतने अर्धशतक लगाए होंगे. अगर ये उनके करियर का निचला स्‍तर है तो फिर ये बताइये कि कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो इस वक्‍त अपने कहियर के अच्‍छे स्‍तर से गुजर रहा है. जब वो फॉर्म में नहीं है तब भी काफी अच्‍छा खेल रहा है.”

“या तो अन्य कोई भी विराट जितना अच्‍छा नहीं है या फिर अन्‍य कोई उसके आसपास भी नहीं है. जब विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्‍य कुछ  खिलाड़ी नहीं होते तो भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम जूझता हुआ नजर आता है. यह विश्‍वास नहीं होता कि बल्‍लेबाज अपने प्‍लान को अमल कर सकते हैं. ये सभी युवा हैं. यही वजह है कि उन्‍हें आसपास सीनियर खिलाड़ी चाहिए होते हैं ताकि वो सीख कर खुद को आगे बढ़ा सकें.”

सलमान बट (Salman Butt) ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि लोग विराट कोहली से क्‍या उम्‍मीद रखते हैं. अगर आपके पास इससे अच्‍छे विकल्‍प हैं तो उनके साथ खेलें. आप एक ऐसे खिलाड़ी से और बेहतर करने के लिए कह रहे हो जो पहले से ही अन्‍य सभी से अच्‍छा खेल रहा है.”
Advertisement
Advertisement