Advertisement

240 रन के लक्ष्‍य का भी बचाव नहीं कर पाया भारत, KL Rahul ने इन्‍हें बताया मैच का मुल्जिम

240 रन के लक्ष्‍य का भी बचाव नहीं कर पाया भारत, KL Rahul ने इन्‍हें बताया मैच का मुल्जिम

भारत की टीम को मैच में सात विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. विराट कोहली के वक्‍त में भारत कभी 150 या इससे अधिक के लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान भी नहीं हारा है.

Updated: January 6, 2022 10:57 PM IST | Edited By: India.com Staff
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 240 रनों के लक्ष्‍य का बचाव करने में विफल रहे भारतीय टीम के पार्टटाइम कप्‍तान केएल राहुल ने जोहान्‍सबर्ग के वांडर्स मैदान पर मिली हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. राहुल का मानना है कि टीम की बल्‍लेबाजी ने गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए पर्याप्‍त रन नहीं दिए. यही वजह है कि भारत को शिकस्‍त झेलनी पड़ी. उनका मानना है कि पहली पारी के दौरान टीम को 60-70 अतिरिक्‍त बनाने चाहिए थे.

पहली पारी में 27 रन की बढ़त प्राप्‍त करने के बावजूद भारत ने दूसरी पारी के दौरान हार नहीं मानी. 266 रन बनाकर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्‍य दिया. मैन ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाने के साथ चार अहम साझेदारी कर भारत को सफलता से दूर कर दिया.

केएल राहुल ने कहा, ‘‘ टॉस जीतने के बाद हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे, हमें 60-70 रन और बनाने चाहिए थे. हम सभी को लगा था कि 122 रन (चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए जरूरी रन) बनाना आसान नहीं होगा और हम यहां कुछ खास कर सकते हैं. पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अपने काम को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे. ’’

भारतीय कप्तान ने पहली पारी में सात विकेट लेने वाले शारदुल ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ शारदुल के लिए यह शानदार टेस्ट मैच रहा. उसने हमारे लिए जो कुछ टेस्ट मैच खेले हैं उसमें काफी प्रभावित किया है. उसने बल्ले से भी अहम योगदान दिया. ’’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 20 विकेट चटकाने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मूल चीज नहीं बदलती है. पहले टेस्ट मैच में हम लय हासिल नहीं कर सके थे. वहां एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय गेंदबाज अपने शीर्ष पर थे लेकिन अपनी टीम के गेंदबाजों के लिए मेरा सम्मान काफी बढ़ गया है. उन्होंने काफी जज्बा दिखाया. ’’

अपनी पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा सौभाग्य की बात होती है. मुझे लगता है कि मैंने जो पारी खेली है वह मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगी. बड़ी बात यह है इस पारी ने जीत में योगदान दिया.’’
Advertisement
Advertisement