IND vs SA- अपने घर में हमारी भारत पर पकड़ मजबूत है, इसमें बदलाव नहीं दिखता: Makhaya Ntini
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी ने कहा कि भारत का पेस अटैक मजबूत है लेकिन वह भारत को यहां पहली टेस्ट सीरीज जिता पाएगा ऐसा नहीं लगता.
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी (Makhaya Ntini) को नहीं लगता कि अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया (India Tour of South Africa) अपने इस मिशन में कामयाब हो पाएगी. टीम इंडिया को इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) यानी 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत का दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम पिछली बार यहां साल 2018 में पहुंची थी, तब उसे यहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी ने कहा कि भारतीय पेस अटैक इस बार काफी अच्छा है, लेकिन साउथ अफ्रीका खिलाड़ी अपनी घरेलू परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं. मुझे लगता है कि यह अहम होगा. उन्होंने कहा, 'हमें खुद का समर्थन करना होगा क्योंकि हमारे पास घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा है. हमारे खिलाड़ी विकेट को बखूबी जानते हैं और इससे हमें उन पर बढ़त मिलेगी.
मखाया एनटिनी भारत के खिलाफ 2001 और 2006-07 घरेलू सीरीज में खेले थे. जानकार भारतीय टीम को इसलिए भी यहां जीत का दावेदार मान रहे हैं क्योंकि हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसके घर में मात दी है, जबकि इंग्लैंड को इसी साल 5 टेस्ट की सीरीज में खेले गए 4 टेस्ट में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी, हालांकि भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया था.
साउथ अफ्रीका के एक और पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड मानते हैं कि भारतीय टीम इस बार यह कमाल कर सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि जो टीम यहां बेहतर बल्लेबाजी करेगी, वही सीरीज जीतेगी. डोनाल्ड भारत के खिलाफ 1992-93 सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद घरेलू सरजमीं पर उन्होंने 1996-97 में भी सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाएगी.
COMMENTS