
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें पिंक बॉल (Pink Ball Test) से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट (Day-NighT Test) में आमने-सामने हैं. मैच भारत और श्रीलंका के बीच हो रहा है लेकिन इसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) का क्या काम. जी हां, चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को टेस्ट मैच के पहले ही दिन मैदान में मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को एबी डीविलियर्स की याद सताने लगी. फैन्स मिस्टर 360 का नाम जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आए. एबीडी..एबीडी…एबीडी…. के नारे स्टेडियम में गूंजने लगे. विराट कोहली ने भी बिना देरी कि फैन्स की भावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
देखें विराट कोहली का रिएक्शन
एबी डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस फ्रेंचाइजी का होम ग्राउंड भी है. बीते सीजन के बाद साउथ अफ्रीका के इस महान बल्लेबाज ने लीग क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. इस सीजन से विराट कोहली भी फ्रेंचाइजी में एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें आईपीएल में कप्तानी भी छोड़ दी है.
विराट और डीविलियर्स के बीच काफी मजबूत बांड माना जाना है. पिछले साल विराट कोहली ने एक बयान दिया था कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर कुछ दिक्कतें आई थी. जिसके बाद उन्होंने डीविलियर्स से बातचीत कर उनसे मदद ली थी.