×

IND vs SL, Test: बुमराह ने दिया अश्विन की फिटनेस पर अहम अपडेट, क्‍या खेल पाएंगे पहला मैच ?

मुख्‍य चयनकर्ता की तरफ से रविचंद्रन अश्विन को टेस्‍ट टीम में जगह देते वक्‍त साफ किया गया था कि फिटनेस के आधार पर ही उनका चयन प्‍लेइंग इलेवन में किया जा सकता है.

भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेल पाएंगे या नहीं इसे लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरफ से अपडेट दिया गया है. अश्विन का चयन इस सीरीज के लिए हुआ है. हालांकि साथ ही मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि उन्‍हें टीम में तभी जगह दी जाएगी जब वो अपनी फिटनेस को साबित कर पाएंगे. मीडियो से बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह से अश्विन की फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया. उन्‍होंने यह तो नहीं बताया कि वो पहले मैच में खेल पाएंगे या नहीं हालांकि यह जरूर कहा कि वो नेट्स में गेंदबाजी, बल्‍लेबाजी के साथ-साथ फिल्‍डिंग भी कर रहे हैं. उनकी फिटनेस सही दिशा में आगे जा रही है.

trending this week