Advertisement

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने किए 4 बदलाव, देखें आज किस-किस खिलाड़ी को Rohit Sharma ने दिया मौका

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने किए 4 बदलाव, देखें आज किस-किस खिलाड़ी को Rohit Sharma ने दिया मौका

पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में केएल राहुल, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को बाहर रखा है.

Updated: February 11, 2022 1:42 PM IST | Edited By: India.com Staff
IND vs WI 3rd ODI Team India Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI)  के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया 3 मैचों की इस सीरीज में पहले दो वनडे जीतकर यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. इस तीसरे मैच में उन्होंने उन 4 खिलाड़ियों (Team India Playing XI) को मौका दिया है, जो इस सीरीज में अभी तक नहीं खेल पाए थे. इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन आज उनकी वापसी हो गई है. इसके अलावा मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी आज मौका दिया गया है, जो मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे.

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी मौका दिया गया है. इसके अलावा खराब फॉर्म और चोट के कारण करीब 7 महीने से क्रिकेट से दूर रहे चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी वापसी का मौका मिला है. कुलदीप यादव आखिरी बार पिछले साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें सितंबर में अपने दाएं घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिससे उबरकर अब उन्होंने वापसी कर ली है.

https://twitter.com/BCCI/status/1492043407312977921?s=20&t=VCBa51rL_rtdWoPa99Wjag

कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह मौका दिया है. आज जो चार खिलाड़ी भारतीय टीम के प्लेइंग XI में चहल के अलावा जो कुल 4 खिलाड़ी बाहर हैं वे हैं- केएल राहुल (KL Rahul), दीपक हूडा (Deepak Hooda) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur).

https://twitter.com/BCCI/status/1492042766909849603?s=20&t=VCBa51rL_rtdWoPa99Wjag

कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. रोहित ने बताया कि वह टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहते हैं और यहां बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर देख रहे हैं. रोहित ने टॉस के वक्त भारतीय टीम में तीन बदलाव का जिक्र किया था लेकिन सही मायने में उन्होंने आज 4 बदलाव किए हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने भी इस मैच में एक बदलाव किया है. कप्तान कीरोन पोलार्ड आज भी बाहर हैं इसके अलावा अकील हुसैन को बाहर कर हेडन वॉल्श को मौका दिया गया है.

यह है भारतीय टीम का प्लेइंग XI-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह है वेस्टइंडीज का प्लेइंग XI-

शाई होप (WK), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमार रोच.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement