बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए देर रात भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इन दोनों टीमों में एक बार फिर कई सारे फेरबदल किए गए हैं. वनडे टीम में साउथ अफ्रीका में खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, जबकि टी20 टीम में कई बदलाव हुए हैं. दोनों टीमों में नए चेहरों को भी जगह मिली है, जबकि कुछ युवाओं के नाम दोनों ही फॉर्मेट से गायब दिखे हैं.
पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस टीम चयन पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कलाई के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Cahar) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के टीम में जगह न मिलने पर भी हैरानी जताई है.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल क्रिकेट चौपाल पर भारत की वनडे और टी20 टीम के चयन के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सिलेक्शन कमेटी के कई बड़े फैसलों पर हैरानी जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सिर्फ वनडे टीम में जगह दी गई है, जबकि वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा चुके हैं.
हाल ही में वनडे टीम में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी सिर्फ दो वनडे में परखने के बाद टीम से बाहर कर दिया है, जबकि उनसे सिर्फ एक ही मैच में बॉलिंग कराई गई थी. उन्होंने कहा कि आपने एक टीम में रुतुराज को चुन लिया, जबकि दूसरी टीम में वेंकटेश (टी20 फॉर्मेट) को.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वनडे क्रिकेट से ही सही टीम में वापसी हुई है. लेकिन दोनों ही टीमों में आपने 4-4 स्पिनरों को जगह दी है, जबकि 6-6 तेज गेंदबाजों को यहां शामिल किया है और ऑलराउंडर्स समेत 8 खिलाड़ी बल्लेबाज के तौर पर रखे हैं.
ऐसे में यह साफ है कि इन सबको तो मौका मिलेगा नहीं तो ज्यादातर खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे क्योंकि यह दोनों ही सीरीज छोटी हैं और यहां सिर्फ 3-3 मैच ही खेले जाने हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम दोनों टीमों में नहीं है, जबकि हाल ही में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से टी20 फॉर्मेट में, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी. लेकिन अब दोनों ही टीमों में उन्हें जगह नहीं मिली है और उनके बार में कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया है.