Advertisement

दिसंबर में भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, खेली जाएगी T20 सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम भी सितंबर में तीन टी20 मैच खेलने भारत आएगी, जिसके बाद महिला टीम दिसंबर में भारत का दौरा करेगी.

दिसंबर में भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, खेली जाएगी T20 सीरीज
Updated: May 30, 2022 12:56 PM IST | Edited By: India.com Staff

IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में भारत का दौरा करेगी, जहां पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस सत्र के लिए महिला और पुरुष टीम के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार मार्च में वनडे विश्व कप खेला था. अब वह जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की शृंखला खेलेगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा, ‘‘टीम के लिए अगले आठ महीने काफी रोमांचक होंगे, जिसमें भारत का दौरा, पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू शृंखला, द हंड्रेड और अपना घरेलू सत्र शामिल है. इसके बाद टी20 विश्व कप होना है.’’

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम भी सितंबर में तीन टी20 मैच खेलने भारत आएगी. टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होना है. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम को इस साल भारत के दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप एक साल खिसकने के कारण अब लाल गेंद के मैच अगले साल फरवरी और मार्च में होंगे.

[videourl url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/index.m3u8" mp4url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/new_ipl_karodpati.mp4" thumb="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/screenshot/00000018.jpg" duration="154" mediaid="new_ipl_karodpati"]

भारतीय पुरुष टीम नौ से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी, जिसके बाद आयरलैंड दौरे पर दो टी20 खेलने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट एक जुलाई से होगा जो पिछले साल भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement