×

वीवीएस लक्ष्‍मण ने उठाए सवाल, Rohit Sharma टेस्‍ट में खुद को उस तरह व्‍यक्ति नहीं करते जैसे वनडे-टी20 में करते हैं

Rohit Sharma बतौर ओपनर इंग्‍लैंड की धरती पर अपना दूसरा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं.

India vs England, 1st Test, Day-2: भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) का मानना है कि रोहित शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट में उस तरह से खुद को व्‍यक्‍त नहीं करते हैं जैसे वो टी20 और वनडे क्रिकेट में खेलते हुए करते हैं.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो में वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने कहा, “रोहित शर्मा का ये गेम प्‍लान रहा है. खासतौर पर ओवरसीज कंडीशन में. वो खुद को उतना व्‍यक्‍त नहीं कर रहे हैं जितना व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में करते आ रहे हैं.”

“वो अपना समय लेते हैं. अच्‍छी गेंदों का सम्‍मान करते हैं. जब भी शॉट गेंद आती है तो गेंदबाज को बैकफुट पर धकेल देते हैं. वो अपनी कलाई का इस्‍तेमाल करने के साथ साथ सीधे बल्‍ले से मिड ऑन की दिशा में भी खेलते हैं. उन्‍होंने अपना गेम प्‍लान पूरी तरह से सेट कर लिया है. ये देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि आज केएल राहुल किस प्रकार की अप्रोच से खेलते हैं.”

वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने कहा, “दोनों ही सलामी बल्‍लेबाज खुद को इंग्लिश कंडीशन में साबित करना चाहेंगे. रोहित शर्मा इस तरह की परिस्‍थति में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्‍होंने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की थी. वो अपनी अच्‍छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे. उनके साथी केएल राहुल के पास अच्‍छी बुनियादी तकनीक है.”;

trending this week