India vs England, 3rd Test: लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम 78 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने मिलकर इस स्कोर को बिना विकेट गंवाए ही पार कर दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास (History of Indian Cricket Team) में नजर डाली जाए तो ऐसा कुल चार बार हुआ है जब भारत द्वारा बनाए गए स्कोर को विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ही बना दिया हो. भारत की स्थिति इस वक्त मैच में बेहद खराब नजर आ रही है क्योंकि इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 110 रन बना लिए हैं.
साल 1967-68 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा पहली बार हुआ था जब भारत के स्कोर 173 रनों को को कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज बिल लवरे और बॉब सिमसन ने मिलकर बना दिया था.
साल 2007-08 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर थी. तब ग्रीम स्मिथ और नील मेकंजी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए भारत द्वारा बनाए गए 76 रनों के स्कोर को भेद दिया था.
इसके बाद साल 2011-12 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया 161 रनों पर ऑलआउट हो गया था. जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एडवर्ड जेम्स कोवन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी बनाई थी.
आज भारतीय टीम 78 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड 110 रनाकर आगे खेल रहा है.