ओवल टेस्ट में भारत द्वारा 368 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद मेजबान टीम को शानदार शुरुआत मिली है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 77 रन बना लिए हैं. ऐसे में अब उन्हें जीत के लिए 291 रनों की दरकार है. उनके सभी 10 विकेट अभी बचे हुए हैं. ऐसे में पांचवें दिन का खेल काफी रोमांचक हो चला है. इंग्लैंड की टीम के पास भी मैच जीतने का अच्छा मौका है. भारत और इंग्लैंड के फैन्स इस मैच के आखिरी दिन के खेल का गवाह स्टेडियम में जाकर बनना चाहते हैं. यही वजह है कि पांचवें दिन के लिए स्टेडियम की सभी टिकट बिक चुकी हैं.
इंग्लैंड मे टेस्ट क्रिकेट को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं. आम दिनों में भी इंग्लैंड के स्टेडियम खचाखच भरे हुए ही नजर आ रहे हैं. आखिरी दिन के रोमांच को देखते हुए फैन्स इस मौके को हाथ से निकलते देखना नहीं चाहते.
दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत ने 270/3 से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी में 57 रन बनाने वाले शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी के दौरान भी 60 रनों का अहम योगदान दिया. वहीं, सीरीज में अबतक फ्लॉप रहे रिषभ पंत ने भी 50 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे अपना खाता तक नहीं खोल पाए. विराट कोहली अपने अर्धशतक से छह रन से चूक गए.
368 रन के विशाल लक्ष्य को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ही इंग्लिश टीम के दो से तीन खिलाड़ी आउट हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रोरी बर्न्स ने नाबाद 31 रन बनाए तो दूसरे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने 43 रनों का योगदान दिया.