रवि शास्त्री, भरत अरण, आर श्रीधर की RT-PCR रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, कहीं टीम में ना फैल जाए कोरोना ?
मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित तमाम कोचिंग स्टाफ मैनचेस्टर टेस्ट का भी हिस्सा नहीं बन पाएगा.
भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19 Positive) आई है. इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच आर श्रीधर भी पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. शनिवार को शास्त्री की लेट्रल फ्लो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भारत की मेडिकल टीम ने तीनों को क्वारंटीन कर दिया था.
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri), भरत अरुण और आर श्रीधर की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. “बेहद दुख की बात है कि तीनों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को एकांतवास में रहना होगा. दो नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वो टीम के साथ जुड़ पाएंगे.”
चौथे दिन का खेल शुरू होने के करीब आधे घंटे के बाद बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी गई थी कि शास्त्री (Ravi Shastri), अरुण, श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल को एकांतवास में भेजा जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही मुख्य कोच के लेट्रल फ्लो टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने का मतलब साफ है कि यह चारों केवल ओवल टेस्ट ही नहीं बल्कि मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. अगर समय रहते चारों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तो वो 14 सितंबर के बाद टीम के साथ वापस नहीं लौट पाएंगे.
इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हों. आने वाले दिनों में टीम को अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है.
COMMENTS