×

India vs England: VIDEO देखें- पिच खरोंचते दिखे Haseeb Hameed, अंपायर की अनदेखी पर भड़के Virat Kohli

हसीब हमीद पिच के डेंजर एरिया पर निशान बनाते नजर आए. विराट कोहली ने अंपायर से इसकी तुरंत शिकायत की.

पिच खरोंचते हसीब हमीद (फोटो: सोनी टेन के वीडियो से ग्रैब)

ओवल टेस्ट में भारत और इंग्लैंड (India vs England The Oval Test) की टीमों के बीच सब कुछ सही नहीं हो रहा है. अंपायर भी शायद इंग्लैंड के बल्लेबाजी की गुस्ताखियों को अनदेखा कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला टेस्ट मैच के पहले दिन तब सामने आया, जब इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) स्ट्राइक पर थे. अपनी पारी की शुरुआत में ही हसीब हमीद पिच पर गार्ड ले रहे थे. हमीद क्रीज से काफी आगे खड़े होकर गार्ड ले रहे थे और अपने जूते में लगीं स्पाइक्स (कीलों) से पिच को खरोंचते दिखाई दिए. जब भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लिश बल्लेबाज की इस हरकत को देखा तो वह अंपायर की अनदेखी पर भड़क गए.

दरअसल विराट को बल्लेबाज के गार्ड से कोई समस्या नहीं थी. लेकिन यह गार्ड वह क्रीज में या क्रीज से कुछ आगे ही बनाता तो ठीक था. लेकिन हसीब हमीद (Haseeb Hameed) क्रीज से काफी आगे खड़े होकर ऐसा कर रहे थे, जो पिच के डेंजर एरिया में जाकर निशान बना रहे थे. पिच का डेंजर एरिया उसे कहा जाता है, जहां गेंदबाज गेंदों को लैंड कराते हैं और वहां से उछलती हुई गेंदों को बल्लेबाज को खेलना होता है.

भारत को इस पिच पर अभी दूसरी पारी खेलनी है और हसीब हमीद गेंद की सीम और स्विंग को खत्म करने के इरादे से काफी बाहर खड़े होकर खेल रहे थे. उन्होंने अपना गार्ड लेकर वहीं निशान बनाया, जो डेंजर एरिया में था. ऐसा ही कुछ लीड्स टेस्ट में जब रिषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे थे, तब अंपायर ने उन्हें क्रीज से इतनी ज्यादा बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी करने के लेकर टोक दिया था और उन्हें थोड़ा अंदर आकर बल्लेबाजी के लिए कहा था. अंपायर की इस बात को पंत ने माना था और अपना गार्ड बदलकर कुछ अंदर खड़े होकर तब अपनी बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया था.

लेकिन इस बार यही हरकत हसीब हमीद ने की तो अंपायर ने उसे अनदेखा कर दिया. हालांकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसे देख लिया और तुरंत अंपायर को इस मामले में दखल देने के लिए कहा. हालांकि हसीब हमीद इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और वह अपना खाता बगैर खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिषभ पंत को कैच देकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 53 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान जो रूट (Joe Root) भी आउट हो गए हैं.

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भी भारत से 138 रन पीछे है. इससे पहले मैच के पहले दिन इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था और उसने 191 रन पर भारत को ऑल आउट कर दिया.

trending this week