Advertisement

India vs New Zealand, 1st Test: मुश्किल वक्त में Shreyas Iyer-Wriddhiman Saha ने जड़े अर्धशतक, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का टारगेट

India vs New Zealand 1st Test, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का टारगेट मिला है. भारत की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर शृंखला में बढ़त हासिल करने की है.

India vs New Zealand, 1st Test: मुश्किल वक्त में Shreyas Iyer-Wriddhiman Saha ने जड़े अर्धशतक, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का टारगेट
Updated: November 28, 2021 4:36 PM IST | Edited By: India.com Staff

IND vs NZ, 1st Test: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बावजूद 234/7 के स्कोर पर पारी घोषित की. इसी के साथ न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं. भारत की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर शृंखला में बढ़त हासिल करने की है. दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर से मुंबई में सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा.

श्रेयस अय्यर का शतक, भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर 345 रन बनाए. अय्यर (105) के अलावा रविंद्र जडेजा ने 50, जबकि शुभमन गिल ने 52 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से टिम साउदी को सर्वाधिक 5 सफलता हाथ लगी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी हुई. यंग 15 चौकों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए.

न्यूजीलैंड महज 296 रन पर ऑलआउट, भारत के पास पहली पारी के आधार पर लीड: जवाब में न्यूजीलैंड 142.3 ओर में 296 रन से आगे नहीं बढ़ सकी, जिसके साथ भारत ने पहला पारी के आधार पर 49 रन की लीड हासिल कर ली. टॉम लैथम और विल यंग ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. सलामी जोड़ी ने 151 रन जोड़े. यंग 15 चौकों की मदद से 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे, टॉम लैथम ने 10 चौकों की मदद से 95 रन बनाए. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 5, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 शिकार किए. उनके अलावा उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

दूसरी पारी में साहा-अय्यर ने भारत को मुसीबत से निकाला, न्यूजीलैंड को 284 रन का टारगेट:  भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई. टीम को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (1) के रूप में जल्द पहला झटका लगा. मुकाबले के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा (22), अजिंक्य रहाणे (4) और मयंक अग्रवाल (1) भी सस्ते में चलते बने. भारत ने 51 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा दिए थे. यहां से श्रेयस अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकालने की कोशिश की. अश्विन ने टीम के खाते में 32 रन जुटाए.

अश्विन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने रिद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन जुटाए, जिसकी बदौलत टीम संकट से निकल सकी. अय्यर ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में 9 बाउंड्री की मदद से 65 रन बनाए. साहा ने यहां से अक्षर पटेल के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी की. यहां तक भारत के पास मजबूत लीड थी. ऐसे मौके पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चौथे दिन अंतिम कुछ ओवर खिलाने का फैसला लेकर पारी घोषित कर दी. साहा 61, जबकि पटेल 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. विपक्षी टीम की तरफ से टिम साउदी और काइल जैमीसन ने 3-3 शिकार किए.

न्यूजीलैंड ने गंवाया विकेट: लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग के रूप में महज 3 के योग पर पहला झटका लगा. यंग 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद न्यूजीलैंड ने नाइट वॉचमैन के रूप में विलियम समरविल को भेजा, जो दिन की समाप्ति तक अपना खाता नहीं खोल सके. फिलहाल टॉप लैथम 13 गेंदों में 2 रन बना चुके हैं. अश्विन ने एक विकेट अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement