India vs Pakistan T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले टी20 विश्व कप के मुकाबले के लिए विराट कोहली और बाबर आजम की सेनाएं तैयार हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Disney Hotstar पर देखा जा सकता है. विश्व कप में भारत के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है. लतीफ का कहना है कि पाकिस्तान चाहे जितना भी अच्छा खेल ले, अगर भारत ने गलती नहीं की तो हमारे लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.
बता दें कि अक्सर ये देखा गया है कि भारत के खिलाफ मैच का प्रेशर पाकिस्तान की टीम नहीं झेल पाती और दबाव में आकर खराब गेंदबाजी व फिल्डिंग करने लगती है. वहीं, भारतीय टीम ऐसे मौकों पर स्थिर होकर बल्लेबाजी करती है.
India vs Pakistan T20 World Cup 2021: खलीज टाइम्स से बातचीत के दौरान राशिद लतीफ ने कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा खराब निर्णय लेने से स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेल ले अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.
लतीफ ने कहा, ”हमें देखना होगा कि टॉस जीतने पर विराट कोहली क्या करते है और वह किस टीम के साथ मैदान पर उतरते है.”