India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके बाद 16 फरवरी से इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक टी20 शृंखला के लिए वेस्टइंडीज ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें हेडेन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr.) को मौका दिया गया है.
भले ही बोर्ड ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी संभालेंगे, जबकि निकोलस पूरन, फैबिएन एलन और डैरेन ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इनके अलावा रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंगस, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिएन स्मिथ, काइल मेयर्स और हैडेन वॉल्श जूनियर टी20 टीम में चुने गए हैं.
India vs West Indies Full Schedule:
6 फरवरी- पहला वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
11 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
16 फरवरी- पहला टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
18 फरवरी- दूसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
20 फरवरी- तीसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
India ODI squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान) (दूसरे वनडे मैच से), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
West Indies ODI squad: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.
India T20I squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल.