Advertisement
India Women vs West Indies Women Live Score: यशिका भाटिया की विस्फोटक पारी से भारत की शानदार शुरुआत
Yashika Bhatia ने पहली 10 गेंदों पर ही 19 रन ठोक दिए. आज भारत की टीम महिला विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज (India Women vs West Indies) का सामना कर रही है.
India Women vs West Indies Women Live Cricket Score: महिला विश्व कप 2022 में आज भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है. यह मैच न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में सीडन पार्क में खेला जा रहा है. कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा लक्ष्य सेट करने का निर्णय लिया है. पहले दो ओवरों के बाद भारतीय महिला टीम ने 21 रन बना लिए हैं. यशिका भाटिया 10 गेंदों पर 19 रन ठोक चुकी है जबकि दूसरे छोर पर मिताली राज के नाम महज एक रन है.
COMMENTS