Advertisement
स्मृति ने हरमनप्रीत को स्टेज पर बुलाकर ICC से लिए मजे, ‘उनके पास इतना बजट कि…’
स्मृति मंधाना ने मैच में 123 रन की पारी खेली जबकि उनकी जोड़ीदार हरमनप्रीत कौर ने 109 रन बनाए.
भारत की महिला टीम (Indian Women Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (INDw vs WIw) खेले गए महिला विश्व कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के मुकाबले के दौरान 155 रन से बड़ी जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की जोड़ी ने मैच के दौरान मुश्किल वक्त में सधी हुई पारी खेलते हुए साथ मिलकर 184 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े. मैन ऑफ द मैच स्मृति मंधाना को दिया गया लेकिन बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने हरमनप्रीत को स्टेज पर बुलाकर उनके साथ ट्रॉफी को साझा किया.
मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के आए. वहीं, हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 107 गेंदों पर 109 रन आए. उन्होंने 10 चौके और दो छक्के जड़े. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्मृति ने मिताली को अवॉर्ड शेयर करने के लिए बुलाते हुए कहा, “मुझे लगता है कि शतक लगाने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिलना मेरे लिए ऐसी चीज है जो मैं कभी नहीं चाहूंगी.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 300 से ज्यादा स्कोर बनाने के लिए हम दोनों ने बराबरी का योगदान दिया है. ट्रॉफी शेयर करना हमारे लिए अच्छा है. हम दोनों ही इस अवॉर्ड को लेने के लिए बराबरी के हकदार हैं.” स्मृति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईसीसी के पास इतना बजट है कि वो हम दोनों को अलग से ट्रॉफी दे सके.
COMMENTS