×

IPL 2021: Aakash Chopra ने चुनी सीजन की 'फ्लॉप XI', Bhuvneshwar Kumar समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को चुना

जहां एक ओर आईपीएल-2021 में अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप भी रहे.

Indian Premier League 2021 Underperforming XI: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 15 अक्टूबर को खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रन से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चौथी बार टाइटल अपने नाम किया है. इससे पहले सीएसके ने साल 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. वहीं केकेआर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने से चूक गई.

आईपीएल-2021 में एक ओर जहां रितुराज गायकवाड़ ने 16 पारियों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाए. इस सीजन इस सलामी बल्लेबाज ने 64 चौके और 23 छक्के भी जड़े. गायकवाड़ ने 24 साल 257 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप अपने नाम की. इसी के साथ रितुराज गायकवाड़ सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाला खिलाड़ी बन गए.

वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के जरिए अपनी गहरी छाप छोड़ी. हर्षल पटेल ने इस सीजन 32 शिकार के साथ पर्पल कैप अपने नाम की, जबकि आवेश खान 24 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर रहे.

जहां एक ओर इस सीजन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप भी रहे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2021 की Underperforming XI चुनी है, जिसमें हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

आकाश चोपड़ा ने जिस फ्लॉप XI को चुना है, उसमें 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल है. इनमें सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं, जबकि 5 विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन, निकोलस पूरन, इयोन मोर्गन, डेनियल क्रिश्चियन और काइल जैमीसन का नाम शुमार है.

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई Underperforming XI: लियाम लिविंगस्टोन, निकोलस पूरन, सुरेश रैना, इयोन मोर्गन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, रियान पराग, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार.

trending this week