×

CSK vs KKR, IPL 2021 Final: बतौर कप्तान 300वें T20 मैच में उतरे MS Dhoni, खिताबी मुकाबले में गंवा दिया टॉस

सीएसके की नजरें जहां इस मुकाबले को जीत अपना चौथा खिताब हासिल करने पर होगी जबकि केकेआर की निगाह भी अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी.

Indian Premier League 2021, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, Final: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच है, जिसमें उन्होंने टॉस गंवा दिया है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने तीन आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. इसके अलावा माही भारत को साल 2007 में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जिता चुके हैं.

इस फाइनल मुकाबले में सीएसके की नजरें जहां इस मुकाबले को जीत अपना चौथा खिताब हासिल करने पर होगी, वहीं केकेआर तीसरा टाइटल जीतने के इरादे से उतरी है. केकेआर और सीएसके के बीच इससे पहले 2012 में भी आईपीएल का खिताबी मुकाबला हुआ था, जिसमें केकेआर ने बाजी मारी थी.

फाइनल मैच में केकेआर और सीएसके की टीमों ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. ये दोनों टीमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले में पहुंची हैं. चेन्नई-केकेआर इस सीजन दो बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई ने 18 रन और 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फग्र्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

trending this week