IPL 2021, SRH vs PBKS: करीबी मैचों का आदी हो गया हूं... पंजाब की जीत पर कप्तान KL Rahul का बयान
IPL 2021, SRH vs PBKS: पंजाब ने इस सीजन 10 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
Indian Premier League 2021, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: आईपीएल-2021 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (MI) को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 120 रन ही बना सकी. इस मुकाबले के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि वह करीबी मैचों के आदी हो गए हैं.राहुल ने कहा,‘‘अब इन मैचों का आदी हो गया हूं. उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी. हम जीत गए, कुछ और नहीं कहना. इस जीत से हमें भरोसा हो गया है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हों, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं. शमी ने दो विकेट झटककर बढ़िया शुरुआत की.’’राहुल ने जेसन होल्डर की तारीफ की जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘होल्डर ने शानदार पारी खेली. उन्होंने एक ही ओवर में मेरा और मयंक अग्रवाल का विकेट झटका. पिच में कोई तेजी नहीं थी. हमारे लिए डटे रहना अहम था. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका.’’
बता दें कि पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद को पांच रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार स्पैल से पंजाब किंग्स को सात विकेट पर 125 रन पर रोक दिया था. फिर उसने होल्डर की बदौलत कम स्कोर के मुकाबले को रोमांचक बना दिया, जिन्होंने 29 गेंद में पांच गगनचुंबी छक्कों से नाबाद 47 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.Here's how the Points Table looks after Match 37 of the #VIVOIPL 👇#SRHvPBKS pic.twitter.com/SyQ52iqkNA
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
Also Read
- IND vs AUS: 'अगर भारत को यह टेस्ट सीरीज जीतनी है तो...' गिल या राहुल, हरभजन ने बताई अपनी पसंद
- PHOTOS: नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू, कोहली-पुजारा ने बहाया जमकर पसीना
- केएल राहुल को शादी में कोहली और धोनी से महंगे गिफ्ट मिलने की आई थी खबरें, परिवार ने किया इनकार
- 2.17 करोड़ की गाड़ी और महंगी बाइक, विराट और धोनी ने राहुल के दिए क्या-क्या गिफ्ट
- KL-Athiya First Photo: केएल-अथिया शादी के बंधन में बंधे, पहली तस्वीर आई सामने
COMMENTS