Indian Premier League 2021: 5 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इस सीजन निराशा हाथ लगी. टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी. मुंबई ने 14 मुकाबले में से 7 अपने नाम किए. ठीक ऐसा ही समीकरण कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का भी रहा, लेकिन नेट रनरेट में मुंबई से आगे होने की वजह से केकेआर ने प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया. मुंबई पांचवें पायदान पर रही.
फैंस मुंबई के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं. खिताबी रेस से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. रोहित शर्मा ने लिखा, “उतार-चढ़ाव और सीख से भरा सीजन, लेकिन ये 14 मैच पिछले 2-3 सीजन में इस अविश्वसनीय समूह को हासिल किए गए गौरव को कम नहीं करेंगे. हर खिलाड़ी जो ब्लू और गोल्ड जर्सी में है, उसने गर्व के साथ खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यही हमें वह टीम बनाती है जो हम हैं। एक परिवार.”
आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल मुंबई के खिलाड़ियों के आईपीएल में किए प्रदर्शन को ज्यादा काउंट नहीं किया. मुंबई के छह खिलाड़ी, रोहित, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर इस महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
रोहित ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो जब आप वहां जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो यह अलग तरह का खेल है. मैं आईपीएल में क्या हो रहा है उसे टी20 विश्व कप को देखते हुए ज्यादा काउंट नहीं करता. टी20 विश्व कप और फ्रेंचाइजी क्रिकेट अलग है आप इसकी तुलना नहीं कर सकते.”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “फॉर्म मायने रखती है लेकिन अलग टीम होती है और यहां जैसे हम खेलते हैं वो अलग होता है. ऐसी कई चीजें हैं जिसे दो टीमें समझती हैं. आप ज्यादा इसमें नहीं घुस सकते. हां, जो भी खिलाड़ी विश्व कप टीम में शामिल हैं वे रन बनाना चाहेंगे.”