×

IPL 2021: खिताबी रेस से बाहर होने पर Shikhar Dhawan इमोशनल, बोले- हमने अपना सब कुछ दिया लेकिन कुछ कमी रह गई

IPL 2021: दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन दो मौकों के बावजूद वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी.

Indian Premier League 2021: आईपीएल-2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का खिताबी सपना चकनाचूर हो चुका है. क्वालीफायर मुकाबले में शिकस्त के साथ दिल्ली फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई. दिल्ली के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके थे, लेकिन दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के बाहर होने पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. धवन के मुताबिक उनकी टीम ने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ कमी रह गई.

धवन ने कहा, “दिल्ली के लिए यह अच्छा सीजन रहा. हमने अपना सबकुछ दिया लेकिन दुर्भाग्य से कुछ कमी रह गई. मैंने हर पल का आंनद लिया और मैं अगले सीजन के लिए तैयार हूं.”

इस बीच, धवन के साथी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने कहा है कि उन्हें आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने का दुख है लेकिन दिल्ली ने इस सीजन जो हासिल किया उस पर उन्हें गर्व है.

दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन क्वालीफायर-1 में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से मात दी. इसके बाद क्वालीफायर-2 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत को खिताबी मुकाबले से बाहर होने के बावजूद अपनी टीम गर्व है और साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों को ‘असाधारण योद्धा’ करार दिया है. पंत ने ट्वीट किया, ‘‘इस सत्र का समापन बीती रात निराशानजक रहा लेकिन मेरे लिए इस असाधारण योद्धाओं की टीम की अगुआई करने से ज्यादा गर्व का पल और कुछ नहीं हो सकता था. हमने पूरे सत्र में चुनौतियों का सामना किया, हम कुछ दिनों में थोड़े कमजोर भी रहे, लेकिन हमने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया.’’

trending this week