
आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की एक खरीद उसे किस कदर भारी पड़ेगी इसका अंदाज सोशल मीडिया को देखने से साफ पता चलता है. दरअसल, आज सुबह से ही ट्वीटर पर चेन्नई सुपर किंग्स का बहिष्कार करने को लेकर ट्रेंड चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चेन्नई फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज महेश दीक्षाना को 70 लाख रुपये की रकम खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. अब सवाल यह उठता है कि महेश को टीम से जोड़ने का सीएसके फ्रेंचाइजी का बहिष्कार करने से क्या लेना देना है. आइये हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं.
दरअसल, चेन्नई सुपर किंस का यह नया तेज गेंदबाज श्रीलंका की आर्मी का जवान भी है. आतंकवादी संगठन एलटीटीई का श्रीलंका की आर्मी ने साल 2009 में खत्मा कर दिया था. उस दौरान आरोप लगे थे कि श्रीलंका की आर्मी ने वहां तमिलों का नरसंहार किया था. एलटीटीई श्रीलंका से अलग होकर एक मुल्का बनाना चाहता था. तमिलनाडु के लोगों में श्रीलंक में तमिलों पर हुए अत्याचार को लेकर काफी गुस्सा है. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा श्रीलंका आर्मी के जवान को खरीदे जाने के बाद से ही बॉयकॉट चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है.