Advertisement
CSK vs KKR: धोनी का अर्धशतक बेकार, कोलकाता ने 6 विकेट से जीता मैच, उमेश यादव बने MoM
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 44 रन निकले.
आईपीएल (IPL 2022) के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) पर छह विकेट से जीत दर्ज की. बीते साल फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीएसके से मिली शिकस्त का बदला आज कोलकाता फ्रेंचाइजी ने ले लिया है. कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए नई नेतृत्व की जिम्मेदारी का आगाज हार से हुआ है. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता के साथ जुड़ने के बाद पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे. धोनी का अर्धशतक बेकार गया. मैच के हीरो बल्लेबाजी के दौरान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रहे जिन्होंने 34 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली. उमेश यादव ने दो अहम विकेट निकाले और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने.
बदकिस्मत रहे अंबाती रायडू
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने नौ गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. 28 रन पर ही टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. अंबाती रायडू को किस्मत का साथ नहीं मिला. रन चुराने के प्रयास में कप्तान रवींद्र जडेजा की गलती से वो रनआउट हो गए. इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ शून्य और डेविन कॉन्वे तीन रन बनाकर आउट हुए.
धोनी-जडेजा ने संभाली पारी
यहां से आगे धोनी और जडेजा ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 70 रन की अटूट साझेदारी बनी. इस दौरान धोनी ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 38 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए. जडेजा रन बनाने में थोड़े सुस्त जरूर दिखे लेकिन उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर 28 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए.
रहाणे की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछ करने के दौरान वेंकटेश अय्यर 16(16) और अजिंक्य रहाणे 44(34) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने साथ मिलकर 43 रन जोड़े. नितीश राणा 21 रन ही बना पाए कप्तान श्रेयस अय्यर जीत के शॉट के साथ 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. सैम बिलिंग्स के बल्ले से भी 25 रन आए.
COMMENTS