Advertisement

चेन्‍नई प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर, चिंतित नहीं हैं धोनी, बोले-हमनें इस सीजन खोजे दो नए तेज गेंदबाज

आईपीएल 2022 की शुरुआत में रवींद्र जडेजा को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का कप्‍तान बनाया गया था. हालांकि वो इस फ्रेंचाइजी को जीत की पटरी पर बनाए रखने में विफल रहे.

चेन्‍नई प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर, चिंतित नहीं हैं धोनी, बोले-हमनें इस सीजन खोजे दो नए तेज गेंदबाज
Updated: May 13, 2022 8:29 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

IPL 2022 CSK vs MI आईपीएल 2022 में आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स औपचारिक तौर पर प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. मुंबई के सामने 97 रन पर ऑलआउट हुई चेन्‍नई को पांच ओवर पहले ही शिकस्‍त झेलनी पड़ी. चेन्‍नई के इस टूर्नामेंट में अभी भी दो मैच बचे हैं. ऐसे में कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मौजूदा चेन्‍नई की टीम को लेकर अपनी बात कही. धोनी का मानना है कि चेन्‍नई को इस सीजन मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह के रूप में दो नए तेज गेंदबाज खोजे हैं.

मैच के बाद कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, “विकेट जैसा मर्जी हो, 130 रन से छोटे लक्ष्‍य का बचाव करना हमेशा ही मुश्किल साबित होता है. मैंने अपने गेंदबाजों से कहा कि नतीजे की परवाह किए बिना अपनी प्रतिभा को आज दिखाओ. दोनों युवा तेज गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. कंडीशन जो भी हो. इस तरह के गेम से उन्‍हें करियर में काफी मदद मिलेगी. हमे ऐसे दौर से गुजरे हैं जब हमारे पास ज्‍यादा तेज गेंदबाज उपलब्‍ध नहीं हुए. तेज गेंदबाजों को सीखने में वक्‍त लगता है. अगर आप किस्‍मत वाले हैं तो छह महीने के वक्‍त में सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं. यही वो चीज है जो आईपीएल इस वक्‍त कर रहा है. युवाओं को अच्‍छे मौके मिल रहे हैं.”

धोनी (MS Dhoni) ने कहा, “हमारे गेंदबाज हिम्‍मत दिखाते हुए गेंदबाजी कर रहे हैं. अगले सीजन तक हमारे पास दो नए तेज गेंदबाज भी आने वाले हैं. चाहता हूं कि उन्‍हें तैयार होने के लिए पर्याप्‍त समय मिले. जब आप इस तरह के प्रेशर में खेल रहे होते हो तो शुरुआती कुछ गेंद काफी अहम होती हैं. जो वो शुरुआती की कुछ गेंदों का सामना कर लेते हैं तो फिर अपनी मूलभूत गेंदबाजी करते हैं.”

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement