Advertisement

फिर से रिषभ पंत ने 'नो-बॉल' पर खड़ा किया विवाद, सीधे अंपायर से उलझे

IPL 2022, DC vs KKR: केकेआर के खिलाफ ललित यादव की गेंद को नो-बॉल करार देना कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) को पसंद नहीं आया. वह सीधे जाकर अंपायर अनिल चौधरी से उलझ गए.

फिर से रिषभ पंत ने 'नो-बॉल' पर खड़ा किया विवाद, सीधे अंपायर से उलझे
Updated: April 29, 2022 11:34 AM IST | Edited By: India.com Staff

Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल-2022 का 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 4 विकेट से जीत हासिल की. रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में यह टीम की चौथी जीत रही, जिसके बाद अब उसने छठा पायदान हासिल कर लिया है. भले ही पंत ने बतौर कप्तान जीत हासिल की, लेकिन उनके साथ एक और विवाद जुड़ गया.

एक बार फिर अंपायर से उलझे Rishabh Pant

इसी सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले के दौरान रिषभ पंत डगआउट में बैठकर अंपायर द्वारा नो-बॉल ना दिए जाने का विरोध करके सुर्खियों में आ चुके हैं. अब उन्होंने फिर से कुछ ऐसा ही किया है. केकेआर की पारी के 17वें ओवर में ललित यादव (Lalit Yadav) की डिलीवरी पर नीतीश राणा (Nitish Rana) ने छक्का जड़ा. अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने इसे नो-बॉल करार दिया, जिससे पंत नाराज हो गए.

रिषभ पंत सीधे अंपायर के पास गए और उनसे बहस करने लगे. हालांकि इस बीच अनिल चौधरी ने पूरा मामला समझाया, जिसके बाद पंत शांत हुए, लेकिन इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

— Addicric (@addicric) April 28, 2022

दिल्ली कैपिटल्स ने 1 ओवर शेष रहते दर्ज की जीत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 34 गेंदों में 57, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.

इसके जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 42, जबकि रावमैन पॉवेल ने 33 रन की पारी खेली. केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 3 विकेट झटके.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement