Advertisement

कुलदीप यादव को लेकर दिनेश कार्तिक ने तोड़ी चुप्‍पी, KKR में नजरअंदाज करने का लगा था आरोप

आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान कुलदीप यादव- दिनेश कार्तिक का आमना-सामना होगा. दिल्‍ली का चाइनामैन गेंदबाज इस वक्‍त करियर की सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में है.

कुलदीप यादव को लेकर दिनेश कार्तिक ने तोड़ी चुप्‍पी, KKR में नजरअंदाज करने का लगा था आरोप
Updated: April 16, 2022 7:01 PM IST | Edited By: India.com Staff

आईपीएल (IPL 2022) के पिछले सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्‍सा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मौजूदा सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेल रहे हैं. आरोप है कि केकेआर ने कुलदीप की प्रतिभा का ख्‍याल नहीं रखा और खराब फॉर्म से जूझ रहे इस चाइनामैन गेंदबाज को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गा. उनदेखी के चलते कुलदीप के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती चली गई. कोलकाता के पूर्व कप्‍तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कुलदीप के दिल्‍ली के लिए शानदार प्रदर्शन पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) से मैच होना है. कार्तिक आरसीबी की तरफ से कुलदीप के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. कुलदीप एक के बाद एक शानदार विकेट निकाल रहे हैं. कानपुर का यह गेंदबाज पर्पल कैप होल्‍डर्स की लिस्‍ट में शीर्ष गेंदबाजों में शामिल है.

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 16, 2022

दिनेश कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है कि कुलदीप यादव हमेशा से ही एक प्रतिभावान गेंदबाज रहा है. जब कुलदीप अपनी पूरी लय में होता है तो उसे गेंदबाजी करते हुए देखना हमेशा ही अच्‍छा लगता है. हमे यह समझना होगा कि चाइनामैन गेंदबाज मिलना काफी दुर्लभ है. कुलदीप ने इसे पेशेवर रूप में अच्‍छे से संभाल कर रखा. वो ऐसा व्‍यक्ति है जिसने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में और आईपीएल के दौरान पहले अच्‍छा प्रदर्शन करके दिखाया है.”

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि कुलदीप ने तकनीकी रूप से कुछ बदलाव किए हैं. मैं ज्‍यादा तकनीक पर नहीं बोलना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि उसने अपने रनअप में कुछ परिवर्तन जरूर किए हैं. अपनी ड्राइव को आगे बढ़ाया है जो देखने में अच्‍छा लग रहा है.”

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement