×

दीपक चाहर पूरे सीजन के लिए भी हो सकते हैं बाहर! बीसीसीआई से सीएसके को मिला तगड़ा झटका

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को उम्‍मीद थी कि दीपक चाहर की टीम में वापसी अप्रैल के अंत तक हो जाएगी लेकिन अब ऐसा हो पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

आईपीएल (IPL 2022) में अबतक खेले सभी चार मैच हारकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर नजर आ रही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) की टीम के लिए मंगलवार को एक और बुरी खबर आई. स्‍टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की टीम में वापसी की राहें इतनी आसान नजर नहीं आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वो पूरा सीजन भी मिस कर सकता हैं. दीपक चाहर आगामी विश्‍व कप (ICC World Cup 2022) को देखते हुए भारतीय टीम का अहम हिस्‍सा हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्‍हें लेकर कोई जल्‍दबाजी करना नहीं चाहता है.

येलो आर्मी ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर दीपक चाहर को फ्रेंचाइजी में दोबारा शामिल किया था. फरवरी में वेस्‍टइंडीज के भारत दौरे के दौरान टी20 सीरीज में दीपक चाहर के हाथ में चोट लग गई थी. तभी से वो बेंगलुरू स्थित राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. एनसीए के फीजियो की प्रारंभिक रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया था कि दीपक आईपीएल के एक बड़ी हिस्‍से के दौरान नहीं खेल पाएंगे. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स उम्‍मीद जता रही थी कि अप्रैल के अंत तक उनकी फ्रेंचाइजी में वापसी हो जाएगी. हालांकि बताया जा रहा है कि बैक इंजरी के चलते उनकी समस्‍या और बढ़ सकती है. उनका पूरा टूर्नामेंट के दौरान खेल पाना भी अब मुश्किल नजर आ रहा है.

चेन्‍नई फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन है. बीते सीजन के दौरान उन्‍होंने कोलकाता को मात देकर खिताब पर कब्‍जा किया था. हालांकि इस सीजन शुरुआती चार मैच हाकर चेन्‍नई का प्‍लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

trending this week