Advertisement
खिताब से चूकी राजस्थान रॉयल्स, Jos Buttler बोले- दुख का इस्तेमाल अधिक हासिल करने के लिए करें
IPL 2022, GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने 29 मई को फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की. इसी के साथ राजस्थान दूसरा खिताब जीतने से चूक गई.
Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Final: गुजरात टाइटंस (GT) ने 29 मई को खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से रौंदा. इसी के साथ गुजरात ने अपने पहले ही सीजन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में आसान जीत हासिल की. राजस्थान ने 2008 में पहला टाइटल जीता था, जिसके बाद टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी. खिताब से चूकने पर जोस बटलर को काफी दुख है.
इस सीजन 17 पारियों में 863 रन बनाने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से फाइनल में हारने के दुख का इस्तेमाल भविष्य में और अधिक हासिल करने के लिए करने को कहा है. राजस्थान रॉयल्स पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची थी.
व्यक्तिगत मोर्चे पर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बटलर ने कहा कि उन्होंने सीजन के दौरान सभी उम्मीदों को पार कर लिया था, हालांकि खिताब नहीं जीतने से निराशा हुई. उन्होंने कहा, "फाइनल के अलावा सीजन के लिए मैंने अपनी सभी उम्मीदों को पार कर लिया. हार्दिक (पांड्या) और उनकी टीम को एक बड़ी बधाई, वे योग्य चैंपियन हैं. मेरा लक्ष्य मेरी टीम के लिए खेलना है और स्थिति के अनुसार खुद को ढालना है."
[videourl url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/index.m3u8" mp4url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/new_ipl_karodpati.mp4" thumb="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/screenshot/00000018.jpg" duration="154" mediaid="new_ipl_karodpati"]
आरआर कप्तान सैमसन ने कहा, "यह सीजन हमारे लिए वास्तव में खास है. हम अच्छा क्रिकेट खेलने और प्रशंसकों को कुछ खुशी के पल देने में सक्षम हुए. सभी युवा, सीनियर एक टीम के रूप में अच्छा खेले, मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमें विश्वास है गुणवत्ता वाले गेंदबाज आपको टूनार्मेंट जीताते हैं इसलिए हमने उनमें निवेश किया.
COMMENTS