
पहले क्वालीफायर मैच में मिली सात विकेट से हार से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश नहीं हैं. उनका मानना है कि मैदान में टीम ने वो सब किया जो उसे करना चाहिए था. हालांकि अंत में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. राजस्थान फ्रेंचाइजी के पास क्वालीफायर-2 के माध्यम से खिताबी मैच में जगह बनाने का एक और मौका है जहां उनकी भिड़ंत आज होने वाले क्वालीफायर-2 के विजेता से होगी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की 56 गेंदों पर 89 रन व कप्तान संजू सैमसन की 26 गेंदों पर 47 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. जवाब में डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 68 रन और हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.
संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, “इस तरह की पिच पर 189 रन का लक्ष्य बहुत अच्छा था और हमारे पास लेग स्पिनर रियान पराग को गेंद देने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने उनसे ओवर न कराने का फैसला किया.”
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. भाग्य और टॉस की भूमिका अहम रही. लेकिन उन्हीं चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं.’’