Advertisement
युजवेंद्र चहल: शेन वार्न का आर्शीवाद मेरे साथ, युजी बोले- केकेआर के खिलाफ हैट्रिक सबसे स्पेशल
युजवेंद्र चहल बीते सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। राजस्थान की टीम ने इस साल ऑक्शन के दौरान उनपर सबसे बड़ा दांव चला.
इस सीजन अबतक सर्वाधिक 26 विकेट निकालकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आईपीएल (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ यह पहला ही सीजन है. हालांकि उसके बावजूद उन्हें लगता है कि फ्रेंचाइजी को एकमात्र आईपीएल खिताब जिताने वाले दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का आशीर्वाद उनके साथ है. दो महीने पहले शेन वार्न की मृत्यु बैंकॉक में हो गई थी. चहल ने अपना लंबा आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए ही बिताया है. उन्होंने कहा कि एक साल राजस्थान के लिए खेलकर वो यह महसूस कर रहे हैं कि मानों लंबे समय से वो इसी टीम से जुड़े रहे हों.
युजवेंद्र चहल ने कहा, "मुझे पता है कि राजस्थान रॉयल के लिए मेरा पहला सीजन है, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं यहां कई सालों से खेल रहा हूं. मेरा मानना है कि इसका श्रेय टीम को जाता है कि उन्होंने मुझे यहां खेलने का मौका दिया. जिस तरह से वे मेरा सम्मान और प्यार करते हैं, उसने मुझे वास्तव में एक अलग स्तर पर सकारात्मक अहसास कराया है. दूसरी ओर, यह मेरे लिए भी खास है क्योंकि वॉर्न सर पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. मुझे ऐसा लगता है कि, जैसे वे मुझे गेंदबाजी करते हुए देखते हैं."
करियर की पहली हैट्रिक बेहद खास
चहल ने खुलासा किया कि, "कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक के साथ 40 रन देकर पांच विकेट चटकाना उनके लिए बेहद खास रहा है. मुझे लगता है कि वह मैच वास्तव में मेरे लिए खास था क्योंकि उसमें हैट्रिक बहुत महत्वपूर्ण थी और यह मेरे करियर की पहली हैट्रिक भी थी."
उन्होंने आगे कहा कि, "यह हमारे लिए एक दबाव की स्थिति के दौरान आया था, जहां उन्हें चार ओवरों में केवल 40 रन चाहिए थे और संजू ने मुझे गेंद दी और कहा, यह अब आप पर है, आप कैसे गेंदबाजी करेंगे. मैं सिर्फ विकेट लेने के बारे में सोच रहा था क्योंकि टम को इसकी जरूरत थी. मुझे लगता है कि ऐसे क्षण, जहां आप अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते हैं, जो वास्तव में खास होता है."
चहल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी ने आईपीएल 2022 में 23.55 की औसत से एक साथ 38 विकेट लिए हैं. अश्विन, जिन्होंने 7.14 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं. उनका मानना है कि आईपीएल जैसे उच्च दबाव वाले टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाली हर भूमिका वास्तव में महत्वपूर्ण होती है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
COMMENTS