Advertisement
अगर क्रिकेट के मैदान पर रन नहीं बटोरते तो इंग्लैंड में पोस्टमैन होते जोस बटलर
आईपीएल में इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन एक बातचीत में खुलासा किया कि अगर वह क्रिकेट की पिच पर सफल नहीं हो पाते तो फिर वह इंग्लैंड में पोस्टमैन होते.
आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने खुलासा किया है कि अगर वह क्रिकेट के मैदान पर नाम नहीं कमा पाते तो फिर इंग्लैंड में पोस्टमैन का काम करना पसंद करते. इसके पीछे बटलर ने अपना तर्क भी दिया है कि आखिर वह इसी काम को क्यों करना चाहते. लेकिन बहरहाल बटलर इन बाधाओं को पार कर चुके हैं और वह दुनिया के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. इस सीजन उन्होंने आईपीएल की ऑरेंज कैपर पर भी अपना कब्जा जमाया है क्योंकि इस लीग में इस सीजन सर्वाधिक 863 रन उनके नाम हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज इस लीग में शुरुआत से ही छाए रहे और कोई मौकों पर रॉयल्स के लिए अकेले अपनी बैटिंग के दम पर मैच का रुख मोड़ दिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाने में मदद की. हालाकि बीते रविवार को उन्हें और उनकी टीम को इस सीजन का उपविजेता बनाकर संतोष करना पड़ा क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने उसे 7 विकेट से मात दे दी.
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1518130665656487936?s=20&t=rWQeZ_xEQl4BgJIE89PXZQ
हालांकि निजी प्रदर्शन के दम पर इस सीजन कोई भी बल्लेबाज बटलर से रेस में आगे नहीं निकल पाया. उन्होंने इस सीजन उन्होंने सर्वाधिक 4 शतक अपने नाम किए. इसके अलावा 4 फिफ्टी भी जमाई. उन्होंने 17 पारियों में 58 की औसत से ये रन बनाए. इस बीच जब आईपीएल अपने मिडल स्टेज में पहुंचा था, तो जोस बटलर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक मजेदार बातचीत की थी.
इस चर्चा में अश्विन ने उनसे सवाल पूछा था कि अगर वह क्रिकेटर न होते तो फिर क्या होते. तो बटलर ने इसका तुरंत जवाब दिया. मैं अकसर इस सवाल का यही जवाब देता हूं कि अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो मैं पोस्टमैन होता, जो सुबह चिट्टियां बांटता और फिर दोपहर को रोजान गोल्फ खेलता. इस पर अश्विन ने पूछा कि तो गोल्फर क्या इससे अच्छा होता. बटलर ने कहा, 'वॉउ एक गरीब गोल्फर लेकिन मुझे नौकरी तो करनी ही थी. तो मैं चिट्टियां बांटता लेकिन अब लगता है कि यह जॉब थोड़ा प्रचलन से बाहर हो चुकी है.'
COMMENTS