IPL 2022- KKR vs RR: कोलकाता की जीत में चमके रिंकू सिंह और नीतिश राणा, रॉयल्स को 7 विकेट से दी मात
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 153 रन की चुनौती दी थी, जिसे उसने नीतिश राणा और रिंकू सिंह की बेहतरीन पारियों की बदौलत आसानी से अपने नाम कर लिया.
IPL 2022- KKR vs RR Match Report And Highlights: लगातार 5 हार के बाद आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. नाइटराइडर्स के लिए (Nitish Rana) नीतिश राणा (48*) और (Rinku Singh) रिंकू सिंह (42*) जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 92 पर 3 विकेट खोने के बाद अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और (Aaron Finch) एरॉन फिंच (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 32 के कुल स्कोर पर दूसरे ओपनर बाबा इंद्रजीत (15) प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतिश राणा ने पारी को संभाल लिया. हालांकि 92 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अय्यर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर बड़ झटका दिया. यहां से रॉयल्स के पास वापसी का मौका था लेकिन उसके स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन एक भी विकेट नहीं निकाल पाए.
इन दोनों के विकेटहीन होने के चलते रॉयल्स की टीम नाइटराइडर्स पर दबाव नहीं बना पाई और रिंकू और राणा की साझेदारी ने उसे जीत तक पहुंचा दिया. अंतिम ओवर की पहली गेंद पर नीतिश राणा ने कुलदीप सेन को छक्का जड़कर जीत दिला दी. नीतिश ने 37 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. दूसरी ओर रिंकू सिंह ने सिर्फ 23 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 चौका जड़कर नाइट राइडर्स की मुश्किलें आसान कर दीं.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान (Sanju Samson) संजू सैमसन (54) की बेहतरीन हाफ सेंचुरी की बदौलत 153 रनों का लक्ष्य दिया. रॉयल्स की ओर से दूसरे विकेट के लिए जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच 47 रन की साझेदारी हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और देवदत्त पडीक्कल (2) को उमेश यादव ने पवेलियन भेजकर सलामी जोड़ी तोड़ दी.
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 38 रन बनाए. 8वें ओवर टिम साउदी ने जोस बटलर को आउट तक उसे दूसरा झटका दिया. बटलर आज सिर्फ 25 गेंदों में 22 रन ही बना पाए. उनके आउट होने के बाद करुण नायर (13) फ्लॉप साबित हुए. इस बीच कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. रियान पराग भी 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर चलते बने.
उसके ठीक अगले ओवर में संजू सैमसन भी वापस पवेलियन लौट गए. 49 गेंदों अपनी पारी में संजू ने एक छक्का और 7 चौके जड़े. अंत में शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर रॉयल्स की पारी को 150 के पार पहुंचा दिया.
COMMENTS