हर्षल पटेल का खुलासा, एलिमिनेटर मैच में गेंदबाजी के वक्त थी ऐसी हालत
हर्षल पटेल ने लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें 25 रन देकर 1 शिकार किया. हर्षल पटेल ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की.
Indian Premier League 2022, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 14 रन से जीत हासिल की. इसी के साथ आरसीबी ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां 27 मई को उसका सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में हर्षल पटेल (Harshal Patel) को उस वक्त रनों का बचाव करने का काम सौंपा जब लखनऊ को तीन ओवरों में 41 रन की दरकार थी.टारगेट जल्द ही 18 गेंदों में 35 रन का हो गया क्योंकि पटेल ने एक वाइड गेंद फेंकी, जो बाउंड्री पार चली गई थी, जिससे लखनऊ को पांच रन मिल गए थे. इस तरह की शुरुआत ने बैंगलोर के प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और मार्कस स्टोइनिस को डीप कवर पर कैच आउट करा दिया. हर्षल पटेल ने अपनी अंतिम तीन गेंदों में केवल दो और रन दिए, जिसके बाद लखनऊ को अंतिम 12 गेंदों में 33 रन बनाने थे, अंतत: 14 रन से मैच हार गए.मैच के बाद पटेल ने नर्वस होने की बात स्वीकार की और बताया कि कैसे उन्हें अपनी योजनाओं को एक पल में बदलना पड़ा. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैं नर्वस था, इसमें कोई संदेह नहीं है. अगर आप 18 गेंदों में 35 रन का बचाव कर रहे हैं, तो आप घबराने वाले हैं. लेकिन जब मैंने बिना कोई गेंद फेंके छह रन दिए, तो मैंने मुझे पता चल गया कि वाइड यॉर्कर काम नहीं करेगा. इसलिए मैं उन योजनाओं पर वापस जाना चाहता था जो मेरे पहले दो ओवरों में लागू किए थे."[videourl url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/index.m3u8" mp4url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/new_ipl_karodpati.mp4" thumb="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/screenshot/00000018.jpg" duration="154" mediaid="new_ipl_karodpati"]उन्होंने आगे कहा, "सौभाग्य से, मैंने स्टोइनिस को बाउंड्री पर आउट कराया और फिर जोश हेजलवुड ने केएल केएल राहुल को भी पवेलियन भेज दिया, जिससे मैच पूरी तरह से बदल गया."
Also Read
- Lucknow Super Giants Full Squad: लखनऊ ने निकोलस पूरन पर लुटाए 16 करोड़, ये है Full Squad
- T20 World Cup : मार्कस स्टोयनिस ने बताया तूफानी अर्धशतक का भारतीय कनेक्शन
- लखनऊ सुपर जायंट्स के ग्लोबल मेंटर बनाए गए गौतम गंभीर
- भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के फॉर्म पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ?
- IND vs AUS: हर्षल पटेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बने
COMMENTS