Advertisement
अक्सर प्लेऑफ में फिसड्डी साबित होती है RCB, माइक हेसन की टीम को लोड ना लेने की सलाह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है लेकिन खिताब से हमेशा वंचित ही रही है. इस सीजन बैंगलोर को ट्रॉफी उठानी है तो बैक-टू-बैक तीन मुकाबले जीतने होंगे.
IPL 2022 LSG vs RCB आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलने के लिए उतर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम क्या इस सीजन अपना पहला आईपीएल खिताब जीत पाएगी. 15 सालों से आईपीएल टाइटल से वंचित विराट कोहली की टीम सात बार टॉप-4 में भी अपनी जगह बना चुकी है लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. बैंगलोर तीन बार आईपीएल का फाइल (साल 2009, 2011, 2016) तक खेली है लेकिन अंतिम वक्त पर टीम को निराशा ही हाथ लगी है.
नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में अगर इस बार आरसीबी को अपना पहला खिताब नाम करना है तो बैक टू बैक तीन मुकाबले जीतने होंगे. फ्रेंचाइजी के डॉयरेक्टर ऑफ ऑपरेशन माइक हेसन (Mike Hesson) ने सभी क्रिकेटर्स को मैदान पर उतरते वक्त प्रेशर नहीं लेने की सलाह दी है.
आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वॉलीफायर मैच और फाइनल मुकाबला खेला जाना है. गुजरात ने राजस्थान को हराकर पहले ही खिताब की रेस में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.
माइक हेसन ने कहा, "मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों को इस समय दबाव नहीं लेना चाहिए और बिना दबाव के मैच खेलें, जिससे उन्हें जीत हासिल हो सके."
उन्होंने आगे कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन इस समय टीम में सभी खिलाड़ियों को योगदान देने की जरूरत है, जिससे वे आईपीएल के विजेता बन सकें. टीम में जहां खामियां हैं, हम उसपर काम कर सकते हैं, जिससे उन्हें दूर किया जा सके.
COMMENTS