×

IPL 2022- LSG vs RCB Eliminator- रजत पाटीदार ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, प्लेऑफ में शतक बनाकर रच दिया इतिहास

रजत पाटीदार IPL प्लेऑफ में शतक जमाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. उन्होंने 49बॉल पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 112 रन की पारी खेलकर लखनऊ के खिलाफ 208 रन का लक्ष्य देने में अहम रोल निभाया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बीते 14 सीजन से अपने पहले खिताब का सपना देख रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ 207 रन जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. टीम की ओर से आज विराट कोहली (25), कप्तान फाफ डुप्लेसिस (0) और ग्लेन मैक्सवेल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन इस सीजन नंबर 3 पर खेल रहे (Rajat Patidar) रजत पाटीदार (112*) ने पारी की शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए कि वह आज टीम को अकेले अपने दम पर ही इतना स्कोर देंगे कि वह क्वॉलीफायर 2 में पहुंच कर फाइनल की राह तैयार कर सके.

रजत पाटीदार ने सिर्फ 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छ्क्कों की मददे से अपना शतक पूरा किया. वह पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बैटिंग पर आए थे लेकिन अंत तक डटे रहे. अपनी इस पारी में रजत ने 54 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 112 रन ठोके.

आईपीएल के प्लेऑफ में शतक जमाने वाले पाटीदार पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. आईपीएल इतिहास के नॉकआउट मुकाबलों में यह कुल 5वां ही शतक है. उनसे पहले वीरेंदर सहवाग, शेन वॉटसन, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय और अब रजत पाटीदार ने शतक जमाया है. पाटीदार का इस सीजन यह 7वां ही मैच था और उन्होंने छठी पारी में यह कमाल कर टीम की जीत की राह तैयार करने की कोशिश की है.

हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि 208 रन के टारगेट का पीछा करने में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) क्या जवाब देती है. रजत पाटीदार की बात करें तो यह आईपीएल के इस सीजन का कुल 7वां शतक है और यह इस सीजन का सबसे तेज शतक भी है. उनके इस शतक की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.

IPL इतिहास में प्लेऑफ/नॉकआउट स्टेज में शतक जमाने वाले बल्लेबाज

  • 122 वीरेंदर सहवाग, PBKS v CSK 2014 (क्वॉलीफायर 2)
  • 117* शेन वॉटसन, CSK v SRH 2018 (फाइनल)
  • 115* रिद्धिमान साहा, PBKS v KKR 2014 (फाइनल)
  • 113 मुरली विजय, CSK v DC 2012 (क्वॉलीफायर 2)
  • 112* रजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022 (एलिमिनेटर)

IPL इतिहास में शतक जमाने वाले अनकैप्ड प्लेयर

  • 120* पॉल वलथाटी, PBKS vs CSK 2011 में
  • 114* मनीष पांडे, RCB vs डेक्कन चार्जर्स 2009 में
  • 112* राजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022 में
  • 101* देवदत्त पडीक्कल, RCB vs RR 2021 में

trending this week