Advertisement

एक फ्रेंम में दिखीं Rohit Sharma-Ajinkya Rahane की वाइफ, पिक्‍चर हो गई वायरल

एक फ्रेंम में दिखीं Rohit Sharma-Ajinkya Rahane की वाइफ, पिक्‍चर हो गई वायरल

अजिंक्‍य रहाणे को आज लम्‍बे समय बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया है. मुंबई को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्‍य मिला.

Updated: May 9, 2022 11:04 PM IST | Edited By: India.com Staff
आज कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) की टीमें जहां एक ओर मैदान में दो अंक प्राप्‍त करने के लिए जंग लड़ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर मैदान से बाहर स्‍टैंड्स में नजारा कुछ अलग है. सोमवार को डी वॉय पाटिल स्‍टेडियम में स्‍टार वाइफ और स्‍टार किड्स एक फ्रेंम में नजर आए. रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे की मैदान पर बोंडिंग देखने को मिली. उधर, रोहित की पत्‍नी रितिका और रहाणे की वाइफ राधिक भी एक साथ मैच का लुत्फ उठाते नजर आए. रितिका और राधिका के साथ उनके बच्‍चे भी इसी पिक्‍चर में एक साथ खेलते दिखे.

रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे दोनों मुंबई से आते हैं. दोनों भारत की टीम में लंबे समय तक खेलते रहे हैं. हालांकि इस वक्‍त रहाणे भारत की टेस्‍ट टीम से बाहर हैं. आज कोलकाता फ्रेंचाइजी ने लंबे समय बाद अजिंक्‍य रहाणे को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया. ऐसे में रोहित-रहाणे जब मैदान में आए तो दोनों सीनियर क्रिकेटर्स के बीच बोंडिंग देखने को मिली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पिक्‍चर शेयर की. जिसमें नीचे स्‍टार्स और ऊपर स्‍टार फैमलीज नजर आ रही हैं.

 
Advertisement
Advertisement