दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है कि उसके ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) कोविड-19 से उबरने के बाद अभ्यास पर लौट आए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पिछले हफ्ते कोविड-19 से संक्रमित हुए दोनों क्रिकेटर अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अभ्यास के लिए टीम से जुड़ गए हैं. मार्श और सीफर्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सत्र के दौरान अभ्यास करते हुए इन दोनों क्रिकेटरों की फोटो साझा की. फ्रैंचाइजी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘अच्छा महसूस हो रहा है. लड़कों तुम्हें ट्रेनिंग पर देखकर अच्छा लग रहा है.’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श को पिछले सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. सीफर्ट दो दिन बाद पॉजिटिव आए थे.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार अपना आधा सफर पूरा होने के बावजूद सही लय नहीं पकड़ पाई है. उसने अब तक खेले 7 मैचों में सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
हालांकि अभी तक दिल्ली की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि क्या गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मचै में इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी या नहीं.