×

IPL 2022: आखिरकार Moeen Ali को मिला भारत को वीजा, मगर नहीं खेल सकेंगे ये बड़ा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपनी कमर कस चुकी है. हालांकि मोईन अली पहला मैच नहीं खेल सकेंगे.

Indian Premier League 2022: आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ी राहत मिल गई है. स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को भारत का वीजा हासिल हो गया है. भले ही मोईन अली 26 मार्च को सीजन का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन वह दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध होंगे. खुद चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इसकी जानकारी दी है.

आईपीएल-2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक 4 खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि कोलकाता बीते साल रनर-अप रही थी. ये टीम 2 टाइटल जीत चुकी है. सीएसके को अपना दूसरा मैच 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है.

इंग्लैंड का यह खिलाड़ी हालांकि गुरुवार को मुंबई पहुंच जाएगा लेकिन उन्हें अपनी टीम से जुड़ने से पहले तीन दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मोईन को वीजा मिल गया है और वह आज मुंबई पहुंच जाएंगे. वह तीन दिन का पृथकवास पूरा करने के बाद दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.’’

आखिर क्यों मोईन अली को देरी से मिला भारत का वीजा?

मोईन अली के दादा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से इंग्लैंड चले गए थे, लेकिन मोईन का जन्म इंग्लैंड में हुआ है और वह अक्सर भारत आते रहते हैं. पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के लिए वीजा के तय मानदंडों के कारण उन्हें वीजा मिलने में देरी हुई है.

trending this week