×

IPL 2022- MS Dhoni ने मुझे कहा- मैं उनके चलते टीम में नहीं आया हूं: Robin Uthappa

CSK के बल्लेबाज Robin Uthappa ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर सुनाई मेग ऑक्शन 2022 में अपने चयन की पूरी कहानी. बोले- MS Dhoni का कोई रोल नहीं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार लय में नजर आ रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने खुलासा किया है कि भले एमएस धोनी (MS Dhoni) उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में वापस लाने उन्होंने कोई भूमिका नहीं निभाई. उथप्पा ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर यह खुलासा किया है. उथप्पा इस सीजन सीएसके के लिए 4 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत कुल 106 रन बना चुके हैं. वह सीएसके की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

हालांकि उथप्पा की इन बातों से यह भी साफ झलका कि उन्हें यही भरोसा था कि चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ही सीएसके टीम मैनेजमेंट को उन्हें टीम में वापस लाने के लिए विश्वास में लिया होगा.

अश्विन के यूट्यूब चैनल पर रॉबिन ने कहा, ‘आईपीएल मेगा ऑक्शन के 2 दिन बाद धोनी ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा- मिलते हैं भाई, टीम में तुम्हारा स्वागत है. मैंने कहा- मुझ पर भरोसा रखने के लिए शुक्रिया. उन्होंने कहा, ‘इस निर्णय से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैंने दो कारणों से कुछ नहीं किया.’ एक तो तुम खुद ही अच्छे हो कि टीम में जगह बना सको. तुम अपने बूते ही इस टीम में आ सकते हो.’

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘धोनी ने दूसरा कारण यह बताया कि अगर इस निर्णय के लिए मैंने कुछ किया होता तो लोग हमेशा यही सोचते कि तुम मेरे दोस्त हो और मैंने तुम्हें टीम में चुना है. बता दें उथप्पा इससे पहले साल 2021 सीजन में सीएसके के खेमें में राजस्थान रॉयल्स (RR) से ट्रेड होकर पहुंचे थे, तब पिछले सीजन उन्हें सिर्फ यहां 4 ही मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 115 रन बनाए और इसी के चलते उन्हें टीम में वापस लाने में अहम रोल निभाया.

उथप्पा को इस सीजन सीएसके ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में किया है. उथप्पा ने आगे कहा, ‘धोनी ने मुझे बताया- ‘तुम्हारे नाम का प्रस्ताव मेरे सामने आया था तो मैंने स्पोर्टिंग स्टाफ और मैनेजमेंट से कहा, ‘अगर वे इससे सहज हैं तो हम उनके साथ आगे बढ़ सकते हैं.’

उथप्पा ने कहा, ‘यह सुनकर मुझे सचमुच बहुत खुशी हुई. इससे मेरा भरोसा और भी बढ़ गया कि स्पोर्ट स्टाफ को भी मुझ पर भरोसा है. मेरे लिए यह ऐसा था कि ठीक है अब मैं मैदान पर जाऊंगा और अपना काम करूंगा.’

trending this week